एशेज 2023: मार्नस लाबुशेन ने लगाया 11वां टेस्ट शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मार्नस लाबुशेन ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक (111) लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक है।
उनकी पारी की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपना संघर्ष जारी रखा है।
बता दें कि लाबुशेन ने इस टेस्ट की पहली पारी में 51 रन बनाए थे।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही लाबुशेन की पारी
दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने टिककर बल्लेबाजी की 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
उम्दा बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए।
इस बीच उन्होंने 5वें विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया है।
एशेज 2023
एशेज 2023 में लाबुशेन के बल्ले से निकला पहला शतक
एशेज 2023 में इस टेस्ट से पहले लाबुशेन कोई अर्धशतक भी नहीं लगा सके थे।
वह पहले एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए थे।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 47 रन बनाने वाले लाबुशेन अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए थे।
सीरीज के तीसरे हेडिंग्ले टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 21 और 33 रन रहे थे।
आंकड़े
लाबुशेन ने इंग्लैंड की सरजमीं पर लगाया पहला टेस्ट शतक
यह लाबुशेन का इंग्लैंड की धरती पर पहला और विदेशों में खेलते हुए सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। बता दें कि उन्होंने 9 शतक घरेलू टेस्ट में लगाए हैं।
यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध एशेज इतिहास में उनके बल्ले से निकलने वाली सिर्फ दूसरी शतकीय पारी है।
वह इंग्लैंड की सरजमीं पर खेलते हुए 17 पारियों में 700 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
टेस्ट करियर
वॉटसन से आगे निकले लाबुशेन
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में शेन वॉटसन (3,731) को पीछे छोड़ा है और वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट प्रारूप में 28वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
2018 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले लाबुशेन ने अब तक 42 टेस्ट की 74 पारियों में लगभग 55 की औसत से 3,750 से अधिक रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 16 अर्धशतक भी जड़े हैं।