एशेज 2023: जो रूट का ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है। इस बार यह ऐतिहासिक सीरीज इंग्लैंड में खेली जानी है, जिसमें जो रूट अपनी बल्लेबाजी से अंतर पैदा करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, उनके सामने अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कड़ी चुनौती रहने वाली है। इस बीच रूट के ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
जो रूट बनाम नाथन लियोन
अब तक टेस्ट क्रिकेट में रूट का सामना नाथन लियोन से 35 पारियों में हुआ है, जिसमें से 7 बार लियोन ने उनका विकेट लिया है। किसी अन्य स्पिन गेंदबाज ने रूट को लियोन से ज्यादा बार आउट नहीं किया है। इस प्रतिस्पर्धा में रूट का औसत 55.42 का रहा है। बता दें कि लियोन ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को 3 बार ऑस्ट्रेलिया में जबकि 4 बार इंग्लैंड में आउट किया है।
जो रूट बनाम मिचेल स्टार्क
रूट ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ 25 टेस्ट पारियों में 41.42 की औसत से 290 रन बनाए हैं। रूट ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 41 चौके लगाए हैं। इस बीच स्टार्क ने 7 बार उन्हें आउट किया है। इंग्लैंड की धरती पर स्टार्क ने रूट को 4 बार और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 3 बार आउट किया है। ऐसे में इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबला हो सकता है।
जो रूट बनाम पैट कमिंस
रूट को पैट कमिंस के खिलाफ बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई है। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। ये दोनों दिग्गज टेस्ट में 23 पारियों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें 8 बार कमिंस ने रूट को आउट किया है। दूसरी तरफ रूट ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए रूट ने स्टार्क के विरुद्ध 69 रन बनाए हैं।
जो रूट बनाम जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड को अपनी सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाना जाता है। वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हैं। अब तक टेस्ट क्रिकेट में रूट और हेजलवुड का आमना-सामना 24 पारियों में हुआ है। इस बीच रूट ने 32.50 की औसत और 40 चौकों की मदद से 260 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ हेजलवुड ने इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को 8 बार अपना शिकार बनाया है।