एशेज 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन सकते हैं रूट, जानिए उनके आंकड़े
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को शानदार जीत मिली थी। अब दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इस मैदान पर रूट के आंकड़े कमाल के हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैदान पर यह इंग्लिश बल्लेबाज परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लॉर्ड्स में खूब चलता है रूट का बल्ला
रूट ने लॉर्ड्स में 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 35 पारियों में उन्होंने 52.50 की औसत से 1,680 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 57.20 की रही है। उन्होंने वहां 5 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है। रूट एक बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वह अपने बल्ले से टीम को मैच में जीत दिलाना चाहेंगे।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में रूट का बल्ला जमकर आग उगलता है। साल 2013 से 2023 तक खेले गए 30 टेस्ट की 58 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,180 रन बनाए हैं। 180 के उच्चतम स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 41.13 और स्ट्राइक रेट 48.64 की रही है। रूट कंगारूओं के खिलाफ अब तक 5 बार नाबाद रहते हुए 4 टेस्ट शतक और 16 अर्धशतक जमा चुके हैं।
इंग्लैंड में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट घरेलू परिस्थितियों में भी खासे सफल रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 68 टेस्ट मैचों की 120 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 5,844 रन बनाए हैं। इंग्लिश सरजमीं पर रूट की टेस्ट औसत 54.61 और स्ट्राइक रेट 58.75 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है। उन्होंने इंग्लैंड में 695 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं। रूट ने इस दौरान 18 शतक और 27 अर्धशक भी लगाए हैं।
रूट के टेस्ट करियर पर एक नजर
रूट ने साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 131 टेस्ट की 240 पारियों में 50.76 की औसत और 56.49 की स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में 254 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 5 दोहरे शतक, 30 शतक और 58 अर्धशतक लगा चुके हैं। 20 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने अब तक 1,220 चौके जमाए हैं।