एशेज 2023: हेडिंग्ले में कैसा रहा है जो रूट का प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट दूसरे टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
पहले दोनों टेस्ट मैच इंग्लैंड हार चुकी है और सीरीज में 2-0 से पीछे है। ऐसे में हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में रूट से इंग्लैंड को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इस मैदान पर रूट का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रन
हेडिंग्ले में खूब चलता है रूट का बल्ला
रूट ने हेडिंग्ले में 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 15 पारियों में उन्होंने 45.86 की औसत से 642 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 56.81 की रही है।
उन्होंने वहां 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन रहा है।
रूट एक बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट में उनपर काफी दारोमदार रहेगा। वह अपने बल्ले से टीम को मैच में जीत दिलाना चाहेंगे।
एशेज
एशेज सीरीज में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में रूट का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
साल 2013 से 2023 तक खेले गए 31 टेस्ट की 60 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,208 रन बनाए हैं। 180 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 40.14 की रही है।
रूट कंगारूओं के खिलाफ अब तक 5 बार नाबाद रहते हुए 4 टेस्ट शतक और 16 अर्धशतक जमा चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज इन्हें जल्दी आउट करना चाहेंगे।
घरेलू
इंग्लैंड में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
रूट घरेलू सरजमीं पर खासे सफल रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 69 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 5,872 रन बनाए हैं।
इस दौरान रूट का औसत 53.87 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है। रूट ने इंग्लैंड में 18 शतक और 27 अर्धशक भी लगाए हैं।
इंग्लैंड में उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। इंग्लैंड के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा रन (892) ऑस्ट्रेलिया में बनाए हैं।
करियर
रूट के टेस्ट करियर पर एक नजर
रूट ने साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 132 टेस्ट की 242 पारियों में 50.43 की औसत और 56.47 की स्ट्राइक रेट से 11,196 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट में 254 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ वह अब तक 5 दोहरे शतक, 30 शतक और 58 अर्धशतक लगा चुके हैं। रूट 20 बार नाबाद भी रहे हैं।