
एशेज 2023: जेम्स एंडरसन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1,100 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही रही एशेज सीरीज में रोचक टक्कर देखने को मिल रही है।
पहली पारी इंग्लैंड द्वारा बनाए 393/8 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी शानदार बल्लेबाजी की है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मैच के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास (FC) करियर के 1,100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
आइए एंडरसन के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
एंडरसन ने 288वें मैच में हासिल की उपलब्धि
40 वर्षीय तेज गेंदबाज एंडरसन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 288वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है।
एंडरसन ने FC करियर में 24.31 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 54 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
FC करियर में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड विल्फ्रेड रोड्स (4,204 विकेट) के नाम दर्ज है। टीच फ्रीमैन (3,776 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
एशेज सीरीज में कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?
एंडरसन का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ काफी अच्छा रहा है।
साल 2006 से 2022 तक खेले गए 36 टेस्ट की 65 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 2.94 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कर 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 1 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/47 रहा है।
रिपोर्ट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं एंडरसन
एंडरसन लगभग 20 साल से क्रिकेट में अपनी शानदार फिटनेस और निरंतरता के दम पर मजबूती से टिके हुए हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 180 टेस्ट में 686 विकेट झटके हैं। खास बात ये है कि तेज गेंदबाजों में एंडरसन पहले नंबर पर हैं।
एंडरसन से अधिक विकेट श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।
रिपोर्ट
एंडरसन का टेस्ट करियर
एंडरसन ने अब तक 180 टेस्ट में 26.03 की औसत और 2.78 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 686 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने अब तक 1,668 ओवर मेडन फेंके हैं।
घर में खेले गए 102 टेस्ट में उन्होंने 430 विकेट लिए हैं। 72 अवे मैचों में 234 और 6 तटस्थ मैचों में 22 विकेट लिए हैं।