एशेज 2023: हेडिंग्ले में कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इस समय जारी एशेज में 2-0 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में 6 जुलाई से खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम हर हाल में वापसी करने का प्रयास करेगी। अब तक सीरीज के दोनों टेस्ट रोमांचक रहे हैं और ऐसे में अगले मुकाबले के भी रोचक होने की उम्मीद की जा सकती है। इस बीच हेडिंग्ले में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेडिंग्ले में 80 टेस्ट खेल चुकी है इंग्लैंड
हेडिंग्ले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट 1899 में खेला था। अब तक इंग्लिश टीम यहां पर 79 टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें से 36 में उन्हें जीत मिली है और 25 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा 18 मैच ड्रा रहे हैं। इंग्लैंड ने यहां पर अपना सर्वोच्च टीम स्कोर 570 रन बनाया था। इस मैदान पर इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 67 रन है।
ऑस्ट्रेलिया ने हेडिंग्ले में जीते हैं 9 टेस्ट
हेडिंग्ले के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस मैदान पर एशेज सीरीज के कुल 25 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से कंगारू टीम ने 9 में जीत दर्ज की है और 8 मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 8 मैच ड्रा रहे हैं। एशेज में आखिरी बार यहां पर 2019 में दोनों टीमें भिड़ी थी, जिसमें मेजबान टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी।
हेडिंग्ले में इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
जॉनी बेयरस्टो हेडिंग्ले पर सबसे बेहतरीन औसत वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 7 टेस्ट में 63.67 की औसत के साथ 573 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने यहां पर 5 टेस्ट में 52.29 की औसत के साथ 366 रन बनाए हैं। जो रूट ने हेडिंग्ले में 45.86 की औसत से 642 रन बनाए हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने यहां पर क्रमशः 43 और 49 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों ने हेडिंग्ले में किया है प्रभावित
हेडिंग्ले में डॉन ब्रैडमैन सबसे बेहतरीन औसत वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां पर 6 पारियों में 192.60 की अविश्वसनीय औसत से 963 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे। रिकी पोंटिंग ने 82.16 की औसत के साथ 493 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने यहां पर अपने इकलौते टेस्ट में 1 अर्धशतक के साथ 87 रन बनाए हैं। जोश हेजलवुड ने यहां पर इकलौता टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे।
हेडिंग्ले में 2 तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं ब्रैडमैन
हेडिंग्ले में ब्रैडमैन के बल्ले से 2 तिहरे शतक निकले हैं। वह इस मैदान पर 2 तिहरे शतक (334 और 304) लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके अलावा सिर्फ इंग्लैंड के जॉन एड्रिच ने यहां तिहरा शतक (310*) जड़ा है।