एशेज 2023: हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लियोन को दी चेतावनी, जानिए क्या कहा
एशेज 2023 के पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के मिडिल आर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने ICC को दिए एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, "अगर वह अच्छी गेंद फेंकते हैं तो मैं उनका सम्मान करूंगा। वह काफी विकेट चटका सकते हैं, लेकिन उनके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की हमारी कोशिश होगी। मुझे लगता है कि मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं जो गैप ढूंढकर शॉट मार सकता है।"
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं ब्रूक
ब्रूक ने कहा, "मैं ज्यादातर कोशिश करता हूं कि विकेट के चारों ओर खेलूं। मैं देखूंगा कि उनके पास (ऑस्ट्रेलिया) क्या फील्डिंग है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन गई है और मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहता हूं। यह देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा कर सकता हूं। मैं इस टीम के खिलाड़ियों का सामना करने और उनके खिलाफ खुद को चुनौती देने के लिए उत्सुक हूं।"
ब्रूक ने खेले हैं 7 टेस्ट
लियोन ने WTC 2021-23 चक्र में 88 विकेट लिए थे। ब्रूक ने 7 टेस्ट की 11 पारियों में 81.80 और 99.03 के स्ट्राइक रेट से 818 रन बनाए हैं। IPL 2023 की 11 पारियों में उन्होंने 21.11 की औसत से 190 रन बनाए थे।