
एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: स्मिथ ने लगाया अर्धशतक, रनों के मामले में अमला को पीछे छोड़ा
क्या है खबर?
एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाए। यह उनके बल्ले से निकलने वाली लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी रही।
इस बीच उन्होंने रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला को पीछे छोड़ा है।
उनकी पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टेस्ट में 49 रन से हार मिली और सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही स्मिथ की पारी
जीत के लिए मिले 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाले रखा।
उन्होंने मध्यक्रम बल्लेबाजी के लिए आए ट्रेविस हेड (43) के साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी की।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे स्मिथ 9 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।
स्मिथ
स्मिथ ने रनों के मामले में अमला को पीछे छोड़ा
स्मिथ के नाम अब 102 टेस्ट की 181 पारियों में 58.61 की औसत के साथ 9,320 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में अमला को पीछे छोड़ा है और वह विश्व क्रिकेट में 15वें सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें कि अमला ने 215 पारियों में 9,282 रन बनाए थे।
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 32 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं।
2023
एशेज 2023 में कैसा रहा स्मिथ का प्रदर्शन?
एशेज 2023 में स्मिथ ने अपनी 10 पारियों में 37.29 की औसत के साथ 373 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 110 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे और कुल पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इस सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 16, 6, 110, 34, 22, 2, 41, 17, 71 और 54 रन रहे।
लेखा-जोखा
पांचवे टेस्ट में हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम
इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रूक के अर्धशतक (85) की बदौलत सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ ने अर्धशतक (76) लगाया और मेहमान टीम ने 295 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर 12 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में जो रूट (91) की मदद से 395 रन बनाए।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया वार्नर (60), ख्वाजा (72) और स्मिथ (54) की पारियों के बावजूद 334 रन ही बना सकी।