एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी में लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
एशेज 2023 के पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 49 रन से हरा दिया और सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। इस जीत में क्रिस वोक्स की अहम भूमिका रही, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 4 अहम विकेट चटकाए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 334 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आइए वोक्स की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
वोक्स ने लिए अहम विकेट
जीत के लिए मिले 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में एक समय बिना विकेट गंवाए 140 रन बना चुकी थी। ऐसे में वोक्स ने पांचवे दिन के पहले सत्र में कम अंतराल में डेविड वार्नर (60) और उस्मान ख्वाजा (72) के रूप में अहम विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ (54) और मिचेल स्टार्क (0) को आउट किया। उन्होंने अपने 19 ओवर में 50 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
एशेज 2023 में वोक्स चुने गए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
वोक्स के लिए यह सीरीज कमाल की रही है। उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 18.14 की औसत के साथ 19 विकेट चटकाए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा। उन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड की ओर से 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। एशेज 2023 में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ मिचेल स्टार्क (23) और स्टुअर्ट ब्रॉड (22) ने हासिल किए। बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 79 रन बनाए।
अच्छा चल रहा है वोक्स का टेस्ट करियर
वोक्स ने अब तक 48 टेस्ट खेले, जिसमें 29.13 की औसत के साथ 149 विकेट लिए। इस बीच वह 5 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 15 टेस्ट में 46 विकेट लिए हैं। अपने टेस्ट करियर में बल्लेबाजी में उन्होंने 27.40 की औसत के साथ 1,754 रन बनाए हैं। वह 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इंग्लैंड ने दर्ज की 49 रन से जीत
इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रूक के अर्धशतक (85) की बदौलत सभी विकेट खोकर 283 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक (76) लगाया और मेहमान टीम ने 295 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 12 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में जो रूट (91) की मदद से 395 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया वार्नर (60), ख्वाजा (72) और स्मिथ (54) की पारियों के बावजूद 334 रन ही बना सकी।