एशेज 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की एशेज सीरीज 2023 के चौथे मुकाबले में बुधवार से आमने-सामने हो रही हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुरुआती दोनों टेस्ट मैच जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 359 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 152 मैचों में जीत दर्ज की है और इंग्लैंड 111 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच 96 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए 30 मैचों में से इंग्लैंड ने 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 8 जीते हैं। यहां 15 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से एक आदर्श पिच कही जा सकती है। पिच पूरी हरे रंग की दिखाई दे रही जिस पर अच्छी क्रिकेट देखने को मिल सकती है। यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद प्रदान करती है। हालांकि, शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा स्विंग और रफ्तार मिलती है। मैच के आखिर में स्पिनर्स का बोलबाला होता है। चौथी पारी का औसत स्कोर 168 रन ही है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के सभी पांचों दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यहां का तापमान 19-20 डिग्री के आसपास होगा जो अन्य तीन स्थानों की तुलना में अधिक ठंडा है। पहले 3 दिनों में बादल और धूप का समान रूप से रहेगी। अंतिम 2 दिनों में बारिश का खतरा अधिक है। चौथे दिन बारिश की संभावना 60 प्रतिशत से अधिक और पांचवें दिन 85 प्रतिशत से अधिक है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (8,343) टेस्ट क्रिकेट में 8,500 रनों का आकंड़ा पार कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (4,864) टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन तक पहुंच सकते हैं। स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (2,977) को टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे करने के लिए 23 रन की जरूरत है। अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (598) टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं।