एशेज 2023: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, एंडरसन की वापसी
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट खेला जाएगा। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में यह मुकाबला बेन स्टोक्स की टीम के लिए काफी अहम है। इंग्लैंड ने पिछला मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी की थी। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 1 बदलाव किया है। ओली रॉबिन्सन की जगह टीम में एंडरसन को मौका मिला है। पहले 2 टेस्ट में एंडरसन टीम का हिस्सा थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
क्यों मिला एंडरसन को तीसरे टेस्ट में मौका?
रॉबिन्सन तीसरे टेस्ट में लय में नजर नहीं आए थे। वह पूरी तरह से फिट भी नहीं थे। उन्हें मैच के दौरान 1 भी विकेट नहीं मिला। ऐसे में एंडरसन की वापसी तय मानी जा रही थी। ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने इस मैदान पर 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 22.03 की शानदार औसत और 2.96 की इकॉनमी रेट के साथ 37 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/38 का रहा है।
1981 के बाद मैनचेस्टर में एक भी एशेज टेस्ट नहीं जीत पाया इंग्लैंड
ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार जीत हासिल की है और 15 मैच ड्रॉ रहे हैं। आखिरी बार इस मैदान पर साल 1981 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 103 रन से हराया था। साल 2019 के एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 185 रन से हार मिली थी।
इन खिलाड़ियों का रहा है ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार प्रदर्शन
रूट का रिकॉर्ड ओल्ड ट्रैफर्ड में कमाल का रहा है। यहां 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 60.76 की शानदार औसत से 790 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ओल्ड ट्रैफर्ड में 2 मैचों में 100.25 की अविश्वसनीय औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 1 दोहरा शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। ब्रॉड ने 10 मैचों में 19.25 की औसत से 44 विकेट लिए हैं।