एशेज 2023: बारिश के चलते आखिरी दिन का खेल शुरू होने में देरी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन है। बारिश के चलते 5वें दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन तो इंग्लैंड को 7 विकेट चाहिए। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन स्टंप तक 107/3 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड क्रीज पर हैं।
बीते 4 दिन का हाल
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 393/9 रन बनाए थे। जो रूट 118 रन बनाकर नाबाद रहे थे, वहीं नाथन लियोन ने 4 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 386 रन पर समिट गई थी। ख्वाजा ने 321 गेंदों पर 141 रन बनाए थे। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 273 रन पर ढेर हो गई। इस पारी में कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका था। लियोन और पैट कमिंस ने 4-4 विकेट चटकाए थे।