एशेज 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना, जानिए क्या मिली सजा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, टीम को जीत के बावजूद नुकसान भी उठाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम दोनों पर ही स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने के तहत दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों की 40 प्रतिशत मैच फीस काटी जाएगी। इसके अलावा 2-2 अंक भी काटे जाएंगे। आइए पूरा मामला जानते हैं।
दोनों टीमों ने 2-2 ओवर कम फेंके
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एलीट पैनल के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने निर्धारित समय पर तय ओवर नहीं फेंकने के चलते यह सजा सुनाई है। मैच रेफरी ने फैसले में कहा कि दोनों टीमों अपने लक्ष्य से 2 ओवर कम फेंके थे। जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया जाता है। मैच फीस काटने के अलावा दोनों टीमों के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत 2-2 अंक भी काटे जाएंगे, जिसका उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अंक कटने से दोनों टीमों को क्या नुकसान?
2 अंकों की पेनल्टी वैसे तो सुनने में साधारण ही लगती है, लेकिन इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है। WTC 2023-2025 के तीसरे चरण में दोनों ही टीमें 2-2 अंकों से पिछड़ गई है। ऑस्ट्रेलिया को एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद 12 अंक मिले हैं, लेकिन पेनल्टी के बाद उसके खाते में 10 अंक ही जुड़ेंगे। इस प्रकार इंग्लैंड के खाते में जैसे ही अंक जुड़ेंगे उसमें से 2 अंक काट लिए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया पहले संस्करण में भी उठा चुकी है नुकसान
ऑस्ट्रेलिया को वर्तमान एशेज सीरीज समेत 6 सीरीज खेलनी है जिसके आधार पर उसका WTC 2023-25 के फाइनल में खेलना निर्धारित होगा। वैसे ऑस्ट्रेलिया इस तरह के जुर्माने के कारण पहले भी नुकसान उठा चुका है। कुछ अंकों के नुकसान के चलते टीम WTC के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। इसके बाद पहला संस्करण भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। तब केन विलियमसन की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया था।
क्या कहता है नियम?
ICC की आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर रेट के मामलों से जुड़ा है। इस नियम के अनुसार, प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा, WTC के लिए निर्धारित अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, प्रत्येक ओवर के लिए 1 अंक का दंड दिया जाता है। नतीजतन, दोनों टीमों के कुल अंकों में से 2 WTC अंक काट लिए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता एजबेस्ट टेस्ट
मेजबान इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 393/8 रन बनाकर घोषित की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को महज 7 रन ही बढ़त मिली थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 273 रन बनाते हुए मेहमानों को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन 8 विकेट खोकर 2 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली थी।