Page Loader
एशेज 2023, पहला टेस्ट: नाथन लियोन ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
लियोन ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023, पहला टेस्ट: नाथन लियोन ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 16, 2023
11:19 pm

क्या है खबर?

एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी। जो रूट 152 गेंदों पर 118 रन और ओली रॉबिन्सन 31 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 29 ओवर में 5.10 की इकॉनमी से 149 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 21वीं बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।

प्रदर्शन

लियोन ने इन 5 खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन

लियोन ने सबसे पहले 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ओली पोप को LBW आउट कर, जैक क्रॉली और पोप के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 70 रनों की साझेदारी को तोड़ा। 38वें ओवर में उन्होंने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। ब्रूक ने 37 गेंदों पर 32 रन बनाए। 62वें ओवर में लियोन ने जॉनी बेयरस्टो (78 रन) को पवेलियन भेजा। 66वें ओवर में लियोन ने मोईन अली का विकेट चटकाया। मोईन ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए।

जानकारी

लियोन का अंतरराष्ट्रीय करियर

लियोन ने अपने करियर में 121 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 226 पारियों में वह 491 विकेट चटका चुके हैं। इसी तरह 29 वनडे में उन्होंने 4.92 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं। 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 1 विकेट हैं।