Page Loader
एशेज 2021-22, पहला टेस्ट: पहली पारी में 147 में सिमटी इंग्लैंड, कमिंस ने झटके पांच विकेट
पहली पारी में 147 में सिमटी इंग्लैंड

एशेज 2021-22, पहला टेस्ट: पहली पारी में 147 में सिमटी इंग्लैंड, कमिंस ने झटके पांच विकेट

Dec 08, 2021
10:15 am

क्या है खबर?

गाबा में खेले जा रहे एशेज 2021-22 में पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 147 रनों पर ही सिमट गई है। इंग्लैंड से जोस बटलर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए हैं। उनके अलावा ओली पोप ने 35 रनों का योगदान दिया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस ने सर्वाधिक पांच (5/42) विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

इंग्लैंड की रही खराब शुरुआत

मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर ही रोरी बर्न्स को बोल्ड करके इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब कर दी। इंग्लिश टीम ने 60 के टीम स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। इस बीच कप्तान जो रूट खाता भी नहीं खोल सके। उनके अलावा बेन स्टोक्स (5), हसीब हमीद (25) और डेविड मलान (6) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का इंग्लिश टीम का फैसला गलत साबित हुआ।

साझेदारी

पोप और बटलर ने की अर्धशतकीय साझेदारी

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए जोस बटलर ने कुछ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ पोप ने टिककर एक छोर संभाले रखा। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बटलर 58 गेंदों में 39 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर का विकेट स्टार्क ने लिया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

बटलर के आउट होते ही पोप दो चौकों की मदद से 35 रन बनाकर ग्रीन का शिकार हो गए। इस दौरान उन्होंने 21वें टेस्ट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 38 रन दिए। अनुभव स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने नौ ओवर गेंदबाजी की और 21 रन दिए। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के खाते में एक विकेट आया। मिचेल स्टार्क (2/35) और जोश हेजलवुड (2/42) ने दो-दो विकेट हासिल करके इंग्लैंड की टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई।