Page Loader
धोनी को पछाड़कर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीतने वाले कप्तान बने असगर अफगान

धोनी को पछाड़कर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीतने वाले कप्तान बने असगर अफगान

लेखन Neeraj Pandey
Mar 21, 2021
11:35 am

क्या है खबर?

अफगानिस्तान ने अंतिम टी-20 में जीत हासिल करके जिम्बाब्वे को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अफगान सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले कप्तान बने हैं। वह अब तक कप्तान के तौर 42 टी-20 मुकाबले जीत चुके हैं। अफगान ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है।

रिकॉर्ड

धोनी से आगे निकले अफगान

धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 में से 41 टी-20 मैच जीते हैं और 28 में उन्हें हार मिली है। अफगान के अब कप्तान के तौर पर 42 जीत हो चुके हैं और वह धोनी से आगे निकल गए हैं। अफगानिस्तान ने अफगान की कप्तानी में खेले 52 में से 42 टी-20 मुकाबले जीते हैं। 50 से अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले लोगों की लिस्ट में अफगान चौथे नंबर पर हैं।

करियर

ऐसा रहा है अफगान का टी-20 करियर

कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने के अलावा अफगान ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,317 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में अपने देश के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2016 टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टी-20 में अपना 62 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। टी-20 में वह चार अर्धशतक लगा चुके हैं।

जानकारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगान ने खेली थी अच्छी पारियां

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 में अफगान ने 38 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली थी। अफगान ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए थे। तीसरे मैच में भी उन्होंने 12 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली थी।

टी-20 सीरीज

अफगानिस्तान ने 3-0 से जीती टी-20 सीरीज

अबु धाबी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 3-0 से जीत हासिल की है। पहले टी-20 में उन्होंने 48, दूसरे टी-20 में 45 और तीसरे टी-20 में 47 रनों से जीत हासिल की थी। सीरीज के तीन मैचों में 100 रन बनाने और पांच विकेट लेने वाले करीम जनत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है। करीम की इकॉनमी सीरीज में दूसरी सबसे बेस्ट रही।