विशेषज्ञ बल्लेबाज या गेंदबाज की तुलना में मेरा वर्कलोड दोगुना या तीन गुना- हार्दिक पांड्या
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगी। यह मुकाबला कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को खेला जाएगा। मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर बात की है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में पांड्या ने 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अब उन्होंने कहा कि किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज या गेंदबाज की तुलना में उनका कार्यभार दोगुना या तीन गुना है।
मेरा कार्यभार अन्य की तुलना में ज्यादा- हार्दिक
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक ने कहा, "बतौर ऑलराउंडर मेरा कार्यभार विशेषज्ञ बल्लेबाज या गेंदबाज की तुलना में दोगुना या तिगुना होता है। जब टीम का एक बल्लेबाज क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी खत्म करके आता है तो उसका काम खत्म हो गया होता है, लेकिन मैं फिर भी उसके बाद गेंदबाजी करूंगा। ऐसे में मेरे लिए सारा प्रबंधन और सबकुछ सत्र के दौरान या मेरी ट्रेनिंग के दौरान होता है।"
10 ओवर करने या न करने पर ऐसे करते हैं फैसला
हार्दिक ने कहा, "मैच शुरू होने के बाद टीम की जरूरत पर निर्भर करता कि मेरे लिए कितने ओवर जरूरी होंगे। अगर 10 ओवर की जरूरत नहीं है तो 10 ओवर डालने का कोई फायदा नहीं है। अगर जरूरत है तो मैं 10 ओवर गेंदबाजी करूंगा।" उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा ही मानना रहा है कि मैं खुद को सफल होने का मौका देता हूं। मैंने महसूस किया है कि भले ही कुछ भी हो, आपको खुद का समर्थन करना चाहिए।"