अर्शदीप सिंह ने टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए उनके आंकडे
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 9.5 की इकॉनमी से 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अर्शदीप के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट और अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
अर्शदीप ने टी-20 में लिए हैं 47 विकेट
अर्शदीप ने काइल मेयर्स (17) को विकेटकीपर संजू सैमसन, ब्रैंडन किंग (18) को कुलदीप और शिमरोन हेटमायर (61) को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। अर्शदीप का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 6 अगस्त, 2022 को उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अर्शदीप ने 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 30 पारियों में 18.40 की औसत और 8.56 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
अर्शदीप ने 7 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथेम्प्टन में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 3 वनडे की 2 पारियों में अब तक कोई विकेट नहीं लिया है। 12 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 20 पारियों में अर्शदीप ने 29.97 की औसत और 3.12 की इकॉनमी से 38 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 20 लिस्ट-A मैच की 18 पारियों में 35.19 की औसत और 4.94 की इकॉनमी से 21 विकेट झटके हैं।