अर्शदीप सिंह और ईशान किशन होंगे अगले सुपरस्टार्स- अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने अर्शदीप सिंह और ईशान किशन की जमकर तारीफ की है। कुंबले ने इन दो खिलाड़ियों को अगला सुपरस्टार्स बताया है। अर्शदीप के साथ कुंबले पंजाब किंग्स में काम भी कर चुके हैं। कुंबले ने जियोसिनेमा पर कहा, "अर्शदीप के साथ करीब से काम करने के बाद उन्होंने भारत के लिए जो किया है वो देखना सुखद है। मैं अर्शदीप को अगले सुपरस्टार गेंदबाज के रूप में देख रहा हूं।"
शानदार रहा है अर्शदीप का करियर
अर्शदीप ने जुलाई 2022 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अब तक खेले 25 मैचों में 39 विकेट हासिल कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने एशिया कप और टी-20 विश्व कप दोनों खेला था। किशन के बारे में कुंबले ने कहा, "बल्लेबाजी के मामले में ईशान किशन मेरे हिसाब से अहम हैं क्योंकि उन्होंने हर मौके का फायदा उठाया है। वनडे दोहरा शतक लगा चुके किशन सुपरस्टार बन सकते हैं।"