वेंगर के कार्यकाल में आर्सनल ने डिफेंसिव शक्ति खो दी थी- एमरी
मौजूदा आर्सनल मैनेजर उनाइ एमरी का कहना है कि क्लब पूर्व मैनेजर आर्सेन वेंगर के कार्यकाल के अंतिम दिनों में काफी खराब स्थिति में पहुंच गया था। वेंगर के आखिरी 2 सीजन में टीम ने पहली बार टॉप-4 में जगह बनाने में असफलता हासिल की थी। एमरी इन चीजों को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। एमरी के मुताबिक वेंगर के अंडर टीम ने अपनी डिफेंसिव शक्ति खो दी थी और उनका ध्यान केवल अटैक पर ही होता था।
एमरी के अंडर शानदार रही है आर्सनल
वेंगर के क्लब छोड़ने के बाद स्पेन के एमरी को आर्सनल का मैनेजर नियुक्त किया गया था। एमरी का पहला सीजन काफी शानदार जा रहा है और टीम के प्रदर्शन में ज़बरदस्त सुधार हुआ है। चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अपने पहले 2 मुकाबले हारने के बावजूद एमरी ने टीम को शानदार तरीके से लीड किया है। आर्सनल सभी कम्पटीशन में मिलाकर पिछले 16 मैचों से अजेय है। पिछले 11 मैचों में आर्सनल ने लगातार जीत हासिल किए हैं।
वेंगर के बारे में बोले एमरी
स्पेनिश न्यूजपेपर मार्का के साथ इंटरव्यू में एमरी ने पूर्व आर्सनल मैनेजर आर्सेन वेंगर के बारे में बात की। एमरी ने कहा- "मैं उनसे एक बार मिला हूं। मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं, लेकिन वो मुझे चाहे जितनी जानकारी दे दें मुझे चीजों को बदलना ही पड़ेगा। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि हम शून्य से शुरूआत करेंगे। वेंगर के आने से पहले आर्सनल डिफेंस पर निर्भर था, लेकिन उनके आने के बाद केवल अटैक पर ध्यान दिया जाने लगा।"
डिफेंस में टीम कमजोर हो गई- एमरी
एमरी ने कहा "वेंगर के अंडर टीम ने काफी सफलता प्राप्त की, लेकिन बाद में केवल टेक्निकल क्वालिटी और अटैकिंग पर ही ध्यान दिया जाने लगा। डिफेंस में टीम कमजोर हो गई। आर्सनल खराब स्थिति में था, लेकिन हमें इसे सुधारना होगा।"
एमरी ने बताया क्या है उनका उद्देश्य
एमरी ने कहा, "क्लब यूरोप के टॉप कम्पटीशन, चैंपियन्स लीग में वापसी करना चाहता हैं। हमारे पास दो मौके हैं; या तो हमें प्रीमियर लीग जीतना होगा या फिर यूरोपा लीग, क्योंकि तभी हम चैंपियन्स लीग में वपासी कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "प्रीमियर लीग में हम टॉप-4 में फिनिश करना चाहते हैं। 2 घरेलू कम्पटीशन में हम खेल रहे हैं और खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। हमारा तीसरा उद्देश्य टीम का फैंस के साथ कनेक्शन सुधारने का है।"