Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: इस गेंदबाज ने लगातार 4 गेंदों पर लिए विकेट, मलिंगा-राशिद के क्लब में शामिल 
हर्नान फेनेल ने किया अविश्वसनीय कारनामा (तस्वीर: इंस्टा/@cricket.argentina)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय: इस गेंदबाज ने लगातार 4 गेंदों पर लिए विकेट, मलिंगा-राशिद के क्लब में शामिल 

Dec 16, 2024
05:08 pm

क्या है खबर?

अर्जेंटीना क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्नान फेनेल ने ICC पुरुष टी-20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने केमन आइलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट मैच में लगातार 4 गेंदों में विकेट (डबल हैट्रिक) लेने का कारनामा किया। उन्होंने मैच में कुल 5 सफलताएं हासिल की और इसके बावजूद उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। आइए उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

उपलब्धि 

डबल हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बने 

फेनेल अब पुरुषों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 4 गेंदों पर विकेट लेने वाले विश्व के कुल छठे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान (बनाम आयरलैंड, 2019), श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (बनाम न्यूजीलैंड, 2019), आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर (बनाम नीदरलैंड, 2021), वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (बनाम इंग्लैंड, 2022) और लेसोथो के वसीम याकूबर (बनाम माली, 2024) टी-20 प्रारूप में ये कारनामा कर चुके हैं।

लेखा-जोखा 

फेनेल के अविश्वसनीय प्रदर्शन के बावजूद हारी अर्जेंटीना की टीम 

दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज फेनेल ने अपने 4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी रेट से 14 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उनकी अविश्वसनीय गेंदबाजी के सामने केमन आइलैंड की टीम 116 रन पर ही सिमट गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्जेंटीना की टीम 16.5 ओवर में 94 रन पर ही ढेर हो गई। आखिरकार केमन आइलैंड की टीम ने 22 रन से मैच अपने नाम किया।