हॉकी वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना ने न्यूजीलैंड को 3-0 से पीटा, फ्रांस बनाम स्पेन मुकाबला रहा ड्रॉ
क्या है खबर?
सोमवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के दो मुकाबले खेले गए।
भुवनेश्वर में खेेले जा रहे वर्ल्ड कप के छठे दिन के पहले मुकाबले में फ्रांस ने स्पेन को 1-1 के ड्रॉ पर रोक दिया वंही ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने दिन के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-0 के बड़े अंतर से हरा दिया।
अर्जेंटीना के लिए लुकास विया और स्पेन के लिए क्विको कोर्टेस ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड जीता।
फ्रांस बनाम स्पेन
फ्रांस ने स्पेन को ड्रॉ पर रोका
सोमवार की शाम खेले गए फ्रांस बनाम स्पेन मुकाबले में दोनों ही टीमों को जीत की सख्त जरूरत थी, लेकिन मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।
फ्रांस ने पहले क्वार्टर के छठे मिनट में ही गोल दाग दिया और मैच में बढ़त ले ली।
दूसरे क्वार्टर में स्पेन ने कुछ शानदार अटैक बनाए, लेकिन फ्रांस के गोलकीपर ऑर्थर थिएफ्री ने उन्हें गोल नहीं करने दिया।
चौथे क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही स्पेन ने गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर लिया।
अर्जेंटीना बनाम फ्रांस
अर्जेंटीना ने जीता एकतरफा मुकाबला
दिन के दूसरे मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मैच का पहला गोल अर्जेंटीना के ऑगस्टिन माजिली ने दूसरे क्वार्टर में दागा।
तीसरे क्वार्टर में एक और गोल दागकर अर्जेंटीना ने अपनी बढ़त को 2-0 कर लिया था।
मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले लुकास मार्टिनेज़ ने गोल दागते हुए अर्जेंटीना को एकतरफा मुकाबले में 3-0 की जीत दिला दी।
हॉकी वर्ल्ड कप
पूल B में आज खेले जाएंगे अहम मैच
विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सातवीं रैंकिंग वाली इंग्लैंड से शाम 5:00 बजे होगा।
ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड भी पहला मैच ड्रॉ होने के बाद जीत की तलाश में रहेगी।
दिन के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड के सामने चीन होगी। चीन ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया था।
आयरलैंड ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया था।