रणजी ट्रॉफी: अनुस्तूप मजूमदार ने लगाया शतक, हरियाणा के खिलाफ अच्छी स्थिति में बंगाल
बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार ने रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ शतक लगाया है। मजूमदार ने 143 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया है। इस सीजन का यह उनका दूसरा शतक है। 76वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे मजूमदार ने करियर का 12वां शतक लगाया है। इसके अलावा उनके बल्ले से 21 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 7,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
अनुस्तूप ने कराई बंगाल की वापसी
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 109 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अनुस्तूप और सुवांकर बाल (30) के बीच पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। फिलहाल छठे विकेट के लिए अनुस्तूप और अभिषेक पोरेल (42*) के बीच 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक बंगाल ने 278/5 का स्कोर बनाया है। हर्षल पटेल ने हरियाणा के लिए तीन विकेट लिए हैं।