गावस्कर को लेकर क्यों हो रहा है विवाद, जिसका अनुष्का ने भी जवाब दिया?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर अनुष्का का नाम लेकर तंज कसने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और कॉमंटेटर सुनील गावस्कर विवादों में आ गए हैं।
कोहली के प्रशंसकों ने उनकी जमकर खिंचाई करते हुए BCCI से उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की है। इधर, अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें जवाब दिया है।
प्रकरण
क्या है मामला?
गुरुवार को खेले गए मैच में RCB के कप्तान विराट कोहली ने बेकार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल के 83 और 89 के व्यक्तिगत स्कोर पर दो कैच छोड़ दिए थे।
बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी कोहली महज एक रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल के की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
कोहली के आउट होने से पहले कॉमेंट्री करते समय गावस्कर ने उनकी पत्नी अनुष्का का नाम लेकर एक वीडियो का जिक्र किया था।
तंज
गावस्कर ने कही थी ये बात
विराट के आउट होने से पहले सुनील गावस्कर ने पुरानी वीडियो का जिक्र करते हुए कहा था, "लॉकडाउन में इन्होने (कोहली ने) तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है, वो वीडियो देखिये।"
इस बयान को लेकर गावस्कर की निंदा होने लगी। प्रशंसक सोशल मीडिया पर जमकर गावस्कर की खिंचाई कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, 'गावस्कर जैसे लीजेंड अगर कमेंट्री के दौरान अनुष्का और विराट के निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं तो यह घटिया हरकत है।'
ट्विटर पोस्ट
सुनिए गावस्कर ने क्या कहा
Gavaskar said nothing wrong here.
— Abhijeet Dipke (@abhijeet_dipke) September 25, 2020
Who's the person who twisted his words and tweeted first? pic.twitter.com/GUwKESCGeX
जानकारी
कौनसी वीडियो की बात कर रहे थे गावस्कर?
दरअसल, कमेंट्री के दौरान गावस्कर कोहली और अनुष्का के एक वीडियो की बात कर रहे थे। यह वीडियो लॉकडाउन के समय का है। इसमें कोहली और अनुष्का अपने घर की छत पर क्रिकेट खेलते नजर आये थे। यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
इस वीडियो का जिक्र कर रहे थे गावस्कर
There is nothing wrong in what #SunilGavaskar said. He was just mentioning how Virat Kohli didn't stop practicing with Anushka helping him during lockdown. Bina bat ki controversy!
— Vikas Pandey (@MODIfiedVikas) September 25, 2020
pic.twitter.com/UFoFTddA33
जवाब
अनुष्का ने पोस्ट लिखकर दिया गावस्कर को जवाब
इस मामले में अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखते हुए सुनील गावस्कर को कमेंट करने का करारा जवाब दिया है।
उन्होंने लिखा, 'मिस्टर गावस्कर आपका यह कमेंट अच्छा नहीं लगा। मैं आपको जवाब देना चाहती हूं। आपने मेरे पति पर कटाक्ष के साथ मेरा नाम लिया। मैं यह जानती हूं कि आप सालों से क्रिकेटर की प्राइवेट लाइफ का सम्मान करते हैं। आपको नहीं लगता, हम भी इसके हकदार हैं।'
सवाल
किसी और शब्द के जरिए साध सकते थे कोहली पर निशाना- अनुष्का
अनुष्का ने आगे लिखा, 'आप किसी और शब्द से भी मेरे पति पर निशाना साध सकते थे, लेकिन आपने मेरा नाम घसीट लिया। क्या यह सही है? यह 2020 चल रहा है, लेकिन मेरे लिए आज भी चीजें सही नहीं हुई हैं। मुझे हमेशा क्रिकेट में घसीट दिया जाता है। मैं आपका सम्मान करती हूं, आप लेजेंड हैं। मैं बस बताना चाहती हूं कि आप समझ सकते हैं कि मेरा नाम लेने पर मुझे कैसा लगा होगा।'
हार
RCB को 97 रनों से झेलनी पड़ी थी हार
बता दें कि गुरुवार को खेले गए मैच में KXIP ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल (नाबाद 132) की बदौलत 206/3 का स्कोर बनाया था।
जवाब में RCB टीम महज 109 रन बनाकर ही सिमट गई। ऐसे में उसे 97 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
इस मैच में कोहली न तो फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन कर पाए थे और न ही बल्लेबाजी में अपने कद के साथ न्याय कर पाए।