
'कैप्टन कूल' अनूप कुमार ने कहा 15 वर्षीय कबड्डी करियर को अलविदा
क्या है खबर?
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अनूप कुमार ने कबड्डी से संन्यास लेने की घोषणा की है।
अनूप ने लगभग 15 साल से ज़्यादा कबड्डी खेलने के बाद आखिरकार मैट को अलविदा कहने का निर्णय लिया।
उनकी कप्तानी में भारत ने 2016 में कबड्डी वर्ल्ड कप भी जीता था। अनूप भारत में कबड्डी के महान खिलाड़ियों में से एक हैं।
उन्होंने प्रो कबड्डी लीग टीम यू मुंबा को भी लीग खिताब जिताया था।
भारतीय कबड्डी टीम
डेब्यू के बाद से लगातार थे भारतीय टीम का हिस्सा
35 वर्षीय अनूप ने 2006 में भारतीय कबड्डी टीम के लिए अपना डेब्यू किया था और तब से वह लगातार नेशनल टीम का हिस्सा रहे थे।
उन्होंने भारतीय टीम के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के अलावा कबड्डी वर्ल्ड कप भी जीता है।
अनूप अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और वह किसी भी परिस्थिति में खुद को नियंत्रित रखते हैं।
इसी स्वभाव की वजह से उन्हें 'कैप्टन कूल' के नाम से भी जाना जाता है।
जानकारी
अनूप का इंटरनेशनल करियर
2006 में इंडियन नेशनल कबड्डी टीम के लिए अपना डेब्यू करने वाले अनूप ने 2010 और 2014 एशियन गेम्स में भारतीय टीम को गोल्ड मेडल जिताया था। अनूप 2016 में कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे।
प्रो कबड्डी
शानदार रहा प्रो कबड्डी लीग करियर
अनूप कुमार ने प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में सबसे ज़्यादा 169 अंक हासिल किए थे।
प्रो कबड्डी लीग में लगातार तीन सीजन किसी टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले अनूप इकलौते कप्तान हैं।
उन्होंने यू मुंबा को लगातार तीन सीजन फाइनल में पहुंचाया था लेकिन टीम केवल एक ही बार खिताब जीत सकी थी।
अनूप ने प्रो कबड्डी लीग में कुल 91 मैच खेले हैं और 596 अंक हासिल किए हैं।
जानकारी
अर्जुन अवार्ड जीत चुके हैं अनूप
कबड्डी में अनूप के योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने 2012 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा था। अनूप फिलहाल हरियाणा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस हैं। अनूप ने इंडियन एयरफोर्स में भी नौकरी की है।