रणजी ट्रॉफी: अनुकूल रॉय ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाया शतक
झारखंड के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है। अनुकूल ने 152 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहे। 24 वर्षीय ऑलराउंडर ने 21वें फर्स्ट-क्लास मुकाबले में तीसरा शतक लगाया है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 120 से अधिक विकेट भी हासिल किए हैं।
अनुकूल के शतक ने कराई झारखंड की वापसी
झारखंड की पहली पारी केवल 92 रनों पर सिमट गई थी जिसके जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 287 रन बना दिए थे। राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहे 18 साल के करन लांबा ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में लंच होने तक झारखंड ने 423/8 का स्कोर बनाते हुए 228 रनों की बढ़त ली है। आर्यमान सेन (119) और अनुकूल (102*) ने शानदार शतक लगाए हैं।