एनरिक नोर्खिया और सिसंदा मगाला का इस हफ्ते होगा फिटनेस टेस्ट, विश्व कप खेलने पर संशय
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और सिसंदा मगाला की उपलब्धता इस सप्ताह फिटनेस परीक्षण के बाद निर्धारित की जाएगी। इस जोड़ी को विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में केवल एक ही मैच खेला।
पीठ और घुटने में लगी चोट
नोर्खिया को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और मगाला बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका 23 सितंबर को भारत के लिए होगी। यात्रा से पहले दोनों की उपलब्धता पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के वनडे और टी-20 कोच रॉब वाल्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ESPN क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, "हम लगातार इस बात का जायजा ले रहे हैं कि वे दोनों खिलाड़ी किस स्थिति में हैं।"
कोच ने कही ये बात
वाल्टर ने कहा, "विश्व कप के लिए रवाना होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। हम नोर्खिया और सिसंदा को वहां खेलते देखना चाहते हैं। विश्व कप में चोटिल खिलाड़ियों को शामिल करने में जटिलताएं होती हैं, क्योंकि तब आपको बाहर होने के लिए चिकित्सीय कारण बताना पड़ता है। यदि नोर्खिया और मगाला दोनों बाहर हो जाते हैं, तो दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के लिए टीम में एंडिले फेहलुकवायो को बुला सकती है।"
विश्व कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, और रासी वैन डेर डुसेन।