IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, एनरिच नॉर्खिया हुए कोरोना संक्रमित
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में गत उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने पहले मुकाबले में जीत से शुरुआत की है। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, DC के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। क्वारंटाइन के दौरान नॉर्खिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
सूत्र ने ANI को दी जानकारी
इस बारे में एक सूत्र ने ANI से कहा, "नॉर्खिया नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आए थे लेकिन आइसोलेशन के दौरान ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।" बता दें DC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हाल ही में नॉर्खिया पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे। उसके बाद वह नेशनल ड्यूटी के बीच से ही 6 अप्रैल को भारत पहुंचे थे और तब से सात दिनों के क्वारंटाइन में थे।
नॉर्खिया से पहले DC के अक्षर पटेल भी हुए थे संक्रमित
नॉर्खिया कोरोना संक्रमित होने वाले DC के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। बता दें उनसे पहले अक्षर पटेल इस सीजन की शुरुआत से पहले जी संक्रमित पाए गए थे और ऐसे में पहला मैच नहीं खेल सके थे। वहीं टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर सीजन की शुरुआत से पहले चोटिल होकर लीग से बाहर हो गए थे। अय्यर की अनुपस्थति में ऋषभ पंत IPL 2021 में DC की कप्तानी कर रहे हैं।
क्या कहते हैं कोरोना से संबंधित नियम?
इस बार IPL कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के साये में खेला जा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लीग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) निर्धारित की थी। SOP के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे कम से कम 10 दिन के आइसोलेशन से गुजरना होगा। संक्रमित सदस्य को बायो बबल से बाहर आइसोलेशन में रखा जाएगा।
पहला मैच जीत चुकी है दिल्ली
वानखेड़े में खेले गए IPL 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से हराया था। पहले खेलते हुए CSK ने सुरेश रैना के अर्धशतक की मदद से 189 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे DC ने पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) की अर्धशतकीय पारियों से हासिल किया था। अब DC अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 15 अप्रैल को खेलेगी।