
भारत में सिर्फ पांच टेस्ट वेन्यू वाली कोहली की सलाह का अनिल कुंबले ने किया समर्थन
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली ने भारत में टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को कायम रखने के लिए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की तरह सिर्फ पांच वेन्यू पर टेस्ट खेलने की बात कही थी।
दरअसल, भारत और अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में तीनों स्टेडियम में काफी कम मात्रा में दर्शक पहुंचे थे। इसको देखते हुए कोहली ने यह बयान दिया था।
अब अनिल कुंबले ने कोहली की इस सलाह का समर्थन किया है।
सुझाव
'टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने' का एक तरीका है कोहली का सुझाव- कुंबले
अपने दो दशक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष के रूप में काम करने वाले अनिल कुंबले ने CricketNext से बातचीत में कहा, "विराट कोहली का सुझाव 'टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने' का एक तरीका होगा।"
कुंबले ने आगे कहा कि टेस्ट में बड़ी भीड़ को आकर्षित करने के लिए मैचों के साथ-साथ अन्य पहलुओं को भी दुरुस्त करना महत्वपूर्ण है। जैसे कि टेस्ट के समय का निर्धारण और दर्शकों के लिए स्पेशल सुविधाएं।
समय
टेस्ट के समय को चुनना भी महत्वपूर्ण है- कुंबले
कुंबले ने कहा, "मुझे लगता है कि निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट करने का यह एक तरीका हो सकता है। लेकिन इसे सिर्फ कुछ वेन्यू तक सीमित न करके बल्कि इसके समय को चुनना भी महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी को याद है कि पोंगल के त्योहार के दौरान चेन्नई में टेस्ट मैच हुआ करता था। साथ ही सीज़न की शुरुआत दिल्ली में हुआ करती थी, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता में एक टेस्ट मैच होता था।"
केंद्र यानी वेन्यू
जब मैं कोच था, तब हम छह अलग-अलग केंद्रों में खेले थे- कुंबले
कुंबले ने कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए इन केंद्रों को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है। इस तरह आप टेस्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं और आप दर्शकों की भीड़ सुनिश्चित कर सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "जब मैं कोच था, मुझे लगता है कि हम छह अलग-अलग केंद्रों में खेले थे, वे सभी नए केंद्र थे। यह सभी केंद्र शहर के सेंट्रल में थे, जिससे दर्शक दिन के समय के बावजूद भारी मात्रा में आते थे।"
सुविधाएं
हमें दर्शकों के लिए बेहतर सुविधाओं का निर्माण करना होगा- कुंबले
कुंबले ने कहा, "हमें खेल को देखने के लिए दर्शकों के लिए बेहतर सुविधाओं का निर्माण करना होगा। इसमें आरामदायक सीटें, टिकटिंग और स्टेडियम तक इज़ली पहुंच ये सब। साथ ही भोजन और पानी जैसी बुनियादी सुविधा और फिर शौचालय की सुविधा।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर हम यह सब प्रदान कर सकते हैं, तो दर्शक को वास्तव में सहज बना सकते हैं, तो मुझे लगता है कि फिर बहुत सारे लोग टेस्ट मैच क्रिकेट देखने के लिए आएंगे।"
डे-नाइट टेस्ट मैच
डे-नाइट टेस्ट मैच दर्शकों को आकर्षित करने में मदद कर सकता है- कुंबले
इसके साथ ही कुंबले का भी मानना है कि डे-नाइट टेस्ट मैच दर्शकों को आकर्षित करने में मदद कर सकता है।
उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट को रोमांच को कायम रखने का एक सुझाव डे-नाइट टेस्ट मैच भी है। ज्यादातक टीमें पहले ही डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। अब भारत में भी इसका प्रयोक करके देखना चाहिए।"
बता दें कि BCCI के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच कराने की बात कही थी।