अनिल कुंबले की भारतीय टीम को सलाह, रोहित की अनुपस्थिति में गिल से न कराएं ओपनिंग
भारत के दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध न रहने पर शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। बता दें कि यह मैच अगले महीने पर्थ में खेला जाएगा। गौरतलब है कि रोहित व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
गिल का नंबर-3 पर हुआ सफल परिवर्तन
गिल ने साल 2020 में मेलबर्न में बतौर सलामी बल्लेबाज अपना टेस्ट करियर शुरू किया था। हालांकि, वह 2023 से भारत के लिए टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने से पहले उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की है। कुंबले ने गिल की प्रतिभा और अनुभव की प्रशंसा भी की, लेकिन कहा कि रोहित के उपलब्ध नहीं होने पर भी उन्हें अपने वर्तमान स्थान पर ही खेलना चाहिए।
भारत की सलामी जोड़ी के लिए कुंबले ने यह दिया सुझाव
कुंबले ने जियो सिनेमा के कार्यक्रम में कहा, "रोहित की संभावित अनुपस्थिति में भारत को जायसवाल के साथ केएल राहुल से पारी की शुरुआत करानी चाहिए। आप जानते हैं कि वह (शुभमन) असाधारण रूप से प्रतिभाशाली और कुशल है और उसने ऐसा किया है। वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया जा चुका है।" कुंबले ने कहा, "मैं इसमें बदलाव नहीं करना चाहता। मुझे पता है कि गिल को आगे बढ़ाने का प्रलोभन है क्योंकि रोहित पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं हैं।"
गिल की बहुमुखी प्रतिभा और ऑस्ट्रेलिया में भूमिका
कुंबले ने कहा कि गिल की बल्लेबाजी शैली राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा से अलग है, जो पहले तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने गिल की बहुमुखी प्रतिभा पर जोर दिया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। बता दें कि गिल भारत के लिए 27 टेस्ट की 50 पारियों में 36.08 की औसत से 1,656 रन बना चुके हैं। इसमें उन्होंने 5 शतक के साथ 6 अर्धशतक भी जड़े हैं।