रणजी ट्रॉफी: अनिकेत रेड्डी ने झटके सात विकेट, घरेलू क्रिकेट का पहला फाइव विकेट हॉल
हैदराबाद के बाएं हाथ के स्पिनर अनिकेत रेड्डी ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 25.3 ओवर में 95 रन खर्च करते हुए सात विकेट अपने नाम किए। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना तीसरा फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेलते हुए पहली बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। घरेलू क्रिकेट में वह 14वां मैच खेल रहे हैं।
मुश्किल में है हैदराबाद
हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केवल 79 के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 327 रन बनाकर अच्छी बढ़त हासिल की है। हार्विक देसाई (81), चिराग जानी (68) और शेल्डन जैक्सन (59) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की तो वहीं अनिकेत ने सात विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक हैदराबाद ने दूसरी पारी में भी 23 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।