Page Loader
श्रीलंका ने घोषित की भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम, मैथ्यूज की हुई वापसी

श्रीलंका ने घोषित की भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम, मैथ्यूज की हुई वापसी

लेखन Neeraj Pandey
Jan 02, 2020
12:16 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए भारत आने वाली है। भारत दौरे पर दोनों टीमों के बीच सीरीज़ की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। भारत ने इस सीरीज़ के लिए अपनी टीम पहले ही घोषित कर दी थी और अब श्रीलंका ने भी अपने टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका ने अपने पूर्व कप्तान को 16 महीनों के लंबे अंतराल के बाद टी-20 टीम में शामिल किया है।

एंजेलो मैथ्यूज

16 महीने बाद टी-20 टीम में आए मैथ्यूज

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि लसिथ मलिंगा की अगुवाई में भारत जा रही टीम में मैथ्यूज शामिल होंगे। पूर्व कप्तान मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला 16 महीने पहले खेला था। अगस्त 2018 में अपना आखिरी टी-20 खेलने वाले मैथ्यूज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका कोे अपनी कप्तानी में जीत दिलाई थी। हालांकि, बल्लेबाजी में वह बिना खाता खोले आउट हुए थे।

टीम

ऑस्ट्रेलिया दौरे वाली टीम में हुआ है केवल एक बदलाव

अक्टूबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली श्रीलंकाई टी-20 टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों को भारत दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। भारत दौरे के लिए उस टीम में केवल एक बदलाव किया गया है। शेहान जयसूर्या की जगह पर एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका ने अपनी टीम में पांच तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। टीम में काफी ऑलराउंडर्स को भी जगह दी गई है।

जानकारी

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टीम

लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुश्का गुनाथिलका, अविश्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उदाना, भनुका राजपक्षा, ओशादा फर्नांडो, वनिंदू हसरंगा, लहिरू कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षन संदाकन और कसुन रजिथा।

शेड्यूल

श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम

तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम आज भारत आएगी। सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 5 जनवरी, गुवाहाटी। दूसरा टी-20: 7 जनवरी, इंदौर। तीसरा टी-20: 10 जनवरी, पुणे।

जानकारी

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पाण्डेय, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन।