
एंजेलो मैथ्यूज अपना 200वां टी-20 मैच खेलने उतरे, ऐसा करने वाले 8वें श्रीलंकाई खिलाड़ी
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उतरते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
वह अपने टी-20 करियर का 200वां मुकाबला खेलने उतरे हैं। मैथ्यूज श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और सभी प्रारूपों में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा टी-20 क्रिकेट लीगों में भी अपनी छाप छोड़ी है।
उपलब्धि
मैथ्यूज 200 टी-20 मैच खेलने वाले 8वें श्रीलंकाई खिलाड़ी बने
मैथ्यूज अब 200 टी-20 मैच खेलने वाले 8वें श्रीलंकाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। इस मामले में तिसारा परेरा पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 364 टी-20 मैच खेले हैं।
मैथ्यूज ने इस प्रारूप में अब तक 199 मैचों में 26.24 की औसत से 3,359 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 120.91 की रही है। इसमें 13 अर्द्धशतक शामिल हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81* रन रहा है। उन्होंने 7.46 की इकॉनमी से 94 विकेट भी लिए हैं।
करियर
कैसा रहा है मैथ्यूज का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
मैथ्यूज श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2009 ICC टी-20 विश्व कप में अपना डेब्यू किया था।
वह 81 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.39 की औसत और 118.42 की स्ट्राइक रेट से 1,260 रन चुके हैं। इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम 7.12 की इकॉनमी से 40 विकेट भी हैं।
इसी तरह वह लंका प्रीमियर लीग (LPL) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 35 मैचों में 683 रन बनाए और 12 विकेट झटके हैं।