Page Loader
टाइम आउट विवाद: एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने शाकिब को दी चेतावनी, जानिए क्या कहा
शाकिब अल हसन ने की थी टाइम आउट की अपील (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

टाइम आउट विवाद: एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने शाकिब को दी चेतावनी, जानिए क्या कहा

Nov 08, 2023
08:18 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने 6 नवंबर को श्रीलंका के टाइम आउट की अपील की और एंजेलो मैथ्यूज को पवेलियन लौटना पड़ा। शाकिब के इस निर्णय से क्रिकेट जगत दो खेमों में बंट गया। कुछ शाकिब के साथ हैं तो कुछ खेल भावना की पैरवी कर रहे हैं। इस बीच एंजेलो के भाई ट्रेविन ने शाकिब को चेतावनी दी। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर शाकिब श्रीलंका आए तो उन पर पत्थर फेंके जा सकते हैं।

बयान

शाकिब ने नहीं दिखाई खेल भावना

ट्रेविन ने डेक्कन क्रॉनिकल से कहा, "हम बहुत निराश हैं। शाकिब में कोई खेल भावना नहीं है और उन्होंने सज्जनों के खेल में मानवता नहीं दिखाई। शाकिब का श्रीलंका में स्वागत नहीं होगा। अगर वह यहां कोई अंतरराष्ट्रीय या लंका प्रीमियर लीग (LPL) का मैच खेलने आते हैं तो उन पर पत्थर फेंके जाएंगे या उन्हें प्रशंसकों की झुंझलाहट का सामना करना पड़ेगा।" बता दें मैथ्यूज वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें 'टाइम आउट' दिया गया।

मामला

क्या है पूरा मामला?

मैथ्यूज 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। उनका हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवा लिया। उस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील कर दी। इस पर अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैथ्यूज को आउट दे दिया। मैथ्यूज कुछ देर अंपायर से बहस करते रहे, लेकिन फिर पवेलियन लौट गए।