कोरोना प्रोटोकॉल के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे एंडी मरे
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे ने आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन से खुद को हटा लिया है। मेलबर्न की उड़ान लेने से कुछ समय पहले ही मरे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मरे को बाद में बिना किसी लक्षण के पाया गया था और उनके टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद थी। UK में क्वारंटाइन मरे को मेलबर्न पहुंचने के बाद फिर से 14 दिन क्वारंटाइन होना पड़ता और उन्होंने इसी कारण टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाने का मलाल है- मरे
मरे ने अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया जाकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाने को लेकर वह दुखी हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ लगातार संपर्क में थे और कोशिश कर रहे थे कि क्वारंटाइन के लिए कुछ हल निकाला जाए, लेकिन हम ऐसा कर पाने में सफल नहीं रहे। मैं सभी लोगों का उनके एफर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।"
लगातार चोटों से जूझ रहे हैं मरे
2019 में रॉबर्टो बटिस्टा के खिलाफ पहले ही राउंड में हार झेलने के बाद यह मरे का ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहला अपिएरेंस होने वाला था। हिप सर्जरी कराने के बाद मरे ने अक्टूबर 2019 में यूरोपियन ओपन जीता था। हालांकि, बाद में वह अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे थे। पिछले साल एक बार फिर वह चोटिल हुए थे और इन सब चीजों को पीछे छोड़ना चाहेंगे।
2016 के बाद से ग्रैंड स्लैम के दूसरे राउंड में नहीं पहुंचे हैं मरे
विश्व के 123वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मरे ने 2017 से किसी ग्रैंड स्लैम के दूसरे राउंड में जगह नहीं बनाई है। 2016 में आखिरी बार उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई थी जब उन्होंने विंबल्डन जीता था।
होटल के कमरों में बंद हैं खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 72 खिलाड़ियों को उनके होटल के कमरों में बंद कर दिया गया था क्योंकि वे जिस फ्लाइट से आए थे उसके कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए कुछ घंटों बाहर निकलने की छूट रहेगी। इसके अलावा मरे क्वारंटाइन को लेकर हल नहीं निकाल सके जबकि वह लगातार टूर्नामेंट के डॉयरेक्टर के साथ बातचीत कर रहे थे। मरे वहां जाकर फिर से क्वारंटाइन नहीं होना चाहते थे।