ऑस्ट्रेलियन ओपन: एंडी मरे ने जीता टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मुकाबला
ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (AO) के दूसरे दौर के एक शानदार मुकाबले में थानासी कोकिनाकिस को हरा दिया। मरे ने इस मैराथन मुकाबले को पांच घंटे और 45 मिनट में अपने नाम किया। उन्होंने अपने विरोधी को 4-6, 6-7(4), 7-6(5), 6-3, 7-5 से परास्त किया। इसी के साथ यह टूर्नामेंट के इतिहास (ओपन एरा) में दूसरा सबसे लंबा मैच बन गया है। आइये जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ खास बातें।
मैच से जुड़े खास आंकड़े
मरे ने इस मुकाबले में कुल 196 अंक हासिल किए, जबकि कोकिनाकिस ने मैच में 102 अंक बटोरे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मैच में 37 ऐस लगाए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मरे को 10 ऐस से ही संतोष करना पड़ा। 35 साल के मरे ने इस मुकाबले में अपने टेनिस अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए विरोधी को अंत तक छकाया। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोकिनाकिस ने मैच की सबसे तेज सर्विस (207 KPH) कर अपनी ताकत दिखाई।
2017 के बाद पहली बार तीसरे दौरे में पहुंचे मरे
इससे पहले मरे इस टूर्नामेंट के दौरान ओपन एरा में AO में 50 मैच जीतने वाले पांचवें व्यक्ति बन चुके हैं। अब उनका साल के पहले ग्रैंड स्लैम में 51-14 का जीत-हार का रिकॉर्ड हो गया है। मरे 2017 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। खास बात यह है कि वह पांच बार (2010, 2011, 2013, 2015 और 2016) AO के फाइनल में पहुंचे, लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाए।
मरे के नाम दर्ज हुई ये विशेष उपलब्धि
मरे ओपन एरा में शुरुआती दो सेट हारने के बाद 10 ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सूची में टॉड मार्टिन और रोजर फेडरर (9-9) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा मरे (11) दो सेट हारने के बाद वापसी कर सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने फेडरर, बोरिस बेकर और आरोन क्रिकस्टीन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 10-10 बार ये कारनामा किया है।
मरे ने खेला दूसरा सबसे लंबा ग्रैंड स्लैम मैच
मरे और कोकीनाकिस के बीच दूसरे दौर का मैच पांच घंटे और 45 मिनट तक चला। यह अब ओपन एरा में AO के इतिहास में दूसरा सबसे लंबा मैच बन गया है। सबसे लंबे मैच का रिकॉर्ड नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के नाम दर्ज है। दोनों के बीच 2012 संस्करण का फाइनल मुकाबला 5 घंटे और 53 मिनट तक चला था। इसके अलावा यह मरे के करियर का सबसे लंबा मैच भी बन गया है।