
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज: एंडी बालबर्नी ने जड़ा वनडे करियर का 9वां शतक, जानिए उनके शानदार आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज एंडी बालबर्नी ने 131 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया।
यह उनके वनडे करियर का 9वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा शतक रहा।
उन्होंने अपनी पारी में खराब गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजा और अच्छे गेंदों का सम्मान किया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही बालबर्नी की पारी और साझेदारी
आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पहले विकेट के लिए बालबर्नी ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलकर 135 गेंदों में 109 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद केड कार्माइकल के साथ इस खिलाड़ी ने 47 गेंदों में 42 रन जोड़े। हैरी टेक्टर के साथ बालबर्नी ने 81 गेंदों में 98 रन की साझेदारी निभाई।
वह 138 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 81.15 की रही।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसे रहे हैं बालबर्नी के आंकड़े
बालबर्नी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में खेला था। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 9 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 9 पारियों में 51.33 की उम्दा औसत के साथ 462 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन रहा है।
बालबर्नी ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन (624) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
करियर
आयरलैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
बालबर्नी वनडे क्रिकेट में आयरलैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ विलियम पोर्टरफील्ड और स्टर्लिंग हैं।
पोर्टरफील्ड के बल्ले से 148 मैचों की 145 पारियों में 11 शतक निकले थे।
वहीं, स्टर्लिंग ने अपने वनडे करियर में 168 मुकाबले खेले हैं और इसकी 161 पारियों में 14 शतक जड़े हैं। वह आयरलैंड के लिए 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।
वनडे
बालबर्नी के वनडे करियर पर एक नजर
बालबर्नी ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2010 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 115 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 109 पारियों में 32.28 की औसत से 3,261 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 9 शतक के अलावा 17 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 145* रन रहा है।
वह अपने वनडे करियर में 8 बार नाबाद भी रहे हैं।