
एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने 16 साल की उम्र में जड़ दिया शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने 16 साल की उम्र में शतक जड़ दिया है।
वह इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और अभी श्रीलंका की अंडर-19 टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
रॉकी ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन शतक जड़ा।
रॉकी ने इसी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए अपना डेब्यू किया था।
आइए उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
शतक
कैसी रही रॉकी की पारी?
रॉकी दूसरे दिन 82 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने 176 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। वह 181 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए।
उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले। रॉकी नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए थे।
उनके अलावा कप्तान हमजा शेख ने भी 211 गेंदों में 107 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले।
इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में है।
बल्लेबाज
श्रीलंका के बल्लेबाज नहीं कर पाए थे कुछ खास
मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और उनकी पूरी टीम सिर्फ 45.2 ओवर में 153 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया।
नाव्या शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में 2 मेडन ओवर के साथ 44 रन देकर 5 विकेट झटके।
उनके अलावा हैरी मूर चार्ली बर्नार्ड के खाते में 2-2 विकेट आए।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
अनुबंध
16 साल में ही मिल गया था रॉकी को अनुबंध
रॉकी को सिर्फ 16 साल की उम्र में लंकाशायर काउंटी क्रिकेट के साथ पहला पेशेवर अनुबंध मिला था।
कुछ दिन पहले अपने पिता की तकनीक से मिलती-जुलती उनके कई बल्लेबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
उनके पिता एंड्रयू ने 1995 में लंकाशायर के लिए डेब्यू किया था और उसके बाद वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक बने।
एंड्रयू साल 2005 की मशहूर एशेज सीरीज जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे।
ड्रॉ
पहले टेस्ट में नहीं चला था रॉकी का बल्ला
दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। पहली पारी में श्रीलंका ने 85.4 ओवर में 324 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रन ही बना पाई थी।
रॉकी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 21 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे।
दिन खत्म हो जाने के कारण यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था।