इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का हुआ कार एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का बीते सोमवार (12 दिसंबर) को कार एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, फ्लिंटॉफ सरे में BBC के शो 'टॉप गियर' की शूटिंग के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हुए हैं। उन्हें एयर लिफ्ट करके अस्पताल में ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
BBC ने जारी किया बयान
BBC ने एक बयान में कहा, "फ्रेडी आज सुबह टॉप गियर परीक्षण ट्रैक पर एक दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मेडिकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हम आने वाले समय में अधिक जानकारी की पुष्टि करेंगे।" द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिंटॉफ की चोटें गंभीर नहीं हैं और वह तेज गति से गाड़ी नहीं चला रहे थे।
फ्लिंटॉफ के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शूटिंग टली
45 वर्षीय फ्लिंटॉफ के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फिलहाल 'टॉप गियर' की शूटिंग को टाल दिया गया है। एक सूत्र ने द सन को बताया, "शूटिंग के लिए भी सभी सामान्य स्वास्थ्य और सुरक्षा उपाय किए गए थे। फ्रेडी को थोड़ी ही देर बाद एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। शूटिंग अभी के लिए टाल दी गई है। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि फ्रेडी ठीक हो रहे हैं।"
दूसरी बार शूटिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए फ्लिंटॉफ
यह दूसरी बार है जब फ्लिंटॉफ शो की शूटिंग करते समय दुर्घटना का शिकार हुए हैं। साल 2019 में वह शूटिंग के दौरान 200 किमी/घंटा की रफ्तार से कार चलाते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गए थे। उस दुर्घटना के बाद फ्लिंटॉफ ने द मिरर से बातचीत में कहा था, "मैं यह सुनिश्चित करना चाह रहा था कि क्या मैं टॉप गियर ड्रैग रेस में अच्छा कर पाऊंगा, लेकिन इस मौके पर मैं कुछ ज्यादा ही स्पीड से आगे निकल गया।"
शानदार रहा है फ्लिंटॉफ का करियर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम से खेलते हुए फ्लिंटॉफ ने 79 टेस्ट मैचों में 31.77 की औसत के साथ 3,845 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 26 अर्धशतक निकले। फ्लिंटॉफ ने टेस्ट में 226 विकेट भी हासिल किए। 141 वनडे मैचों में उन्होंने 3,394 रन बनाए और 169 विकेट हासिल किए। वनडे में उन्होंने तीन शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 76 रन बनाए और पांच विकेट लिए।