किस्से फुटबॉल के: आत्मघाती गोल करने के लिए कोलंबियन फुटबॉलर को मारी गई छह गोलियां
क्या है खबर?
कोलंबिया का फुटबॉल और ड्रग्स से पुराना नाता रहा है। फिलहाल के लोग फुटबॉल को दिलो जान से चाहते हैं।
हालांकि, दो दशक पहले के समय में कोलंबिया ड्रग्स और खून खराबे के लिए मशहूर था। पाब्लो एस्कोबार के बारे में लगभग सबने ही कुछ न कुछ पढ़ा, सुना या देखा होगा।
आज से दो दशक पहले कोलंबिया में एक फुटबॉलर थे जिनका नाम आंद्रेस एस्कोबार था। आंद्रेस को आत्मघाती गोल करने के लिए गोली मार दी गई थी।
कोलंबिया
'द जेंटलमैन' ने सुधारी थी कोलंबिया की छवि
कत्लेआम और ड्रग्स के लिए मशहूर कोलंबिया की छवि सुधारने में फुटबॉल ने अहम भूमिका निभाई। आंद्रेस एस्कोबार को 'द जेंटलमैन' के रूप में जाना जाता था।
वह बेहद शानदार डिफेंडर थे और फील्ड में अपनी शांत छवि के लिए जाने जाते थे। उन्होंने फुटबॉल के जरिए कोलंबिया की छवि को सुधारने का काम किया था।
कोलंबिया की क्लब फुटबॉल से लेकर नेशनल टीम तक एस्कोबार ने काफी शानदार काम किया था।
1994 वर्ल्ड कप
1994 वर्ल्ड कप में हुई गलती
1994 वर्ल्ड कप में कोलंबिया का मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स से हो रहा था। आंद्रेस एस्कोबार पर पूरे कोलंबिया की निगाहें टिकी हुई थीं।
22 जून, 1994 को खेले गए इस मुकाबले में यूनाइटेड स्टेट्स के मिडफील्डर जॉन हार्केस के क्रॉस को क्लियर करने के चक्कर में एस्कोबार गेंद को अपने ही गोलपोस्ट में उलझा बैठे।
मुकाबले में यूनाइटेड स्टेट्स ने 2-1 से जीत हासिल की और कोलंबिया को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।
हत्या
वर्ल्ड कप से बाहर होने के पांचवें दिन ही हुई हत्या
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद एस्कोबार अपने दोस्तों के साथ पब गए थे। वहां से निकलते समय उनके दोस्त चले गए, लेकिन वह कार पार्किंग में रुके थे।
सुबह 3 बजे के करीब उनके पास तीन लोग आए और उनसे बहस करने लगे। अचानक दो लोगों ने बंदूक निकाल ली और उन पर गोली चला दी।
एस्कोबार को छह गोलियां मारी गईं और गोली के बाद हत्यारा 'गोल' चिल्ला रहा था।
अंतिम यात्रा
अंतिम यात्रा में शामिल हुए लाखों लोग
आंद्रेस एस्कोबार 27 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चुके थे और उनकी अंतिम यात्रा में 1 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे।
कोलंबिया में मौजूद हर व्यक्ति को उनके प्रिय फुटबॉलर की मौत पर पूर्व कुख्यात माफिया पाब्लो एस्कोबार के मरने का भी दुख हो रहा था।
इसका कारण यह था कि पाब्लो भले ही माफिया और हत्यारा था, लेकिन उसे फुटबॉल बहुत पसंद था और यदि वह जिंदा होता तो आंद्रेस की हत्या नहीं होती।
सट्टेबाजी
ड्रग्स माफिया ने सट्टे में भारी रकम हारने के बाद कराई थी हत्या
एस्कोबार की हत्या के जुर्म में सैंटियागो गलान के बॉडीगार्ड हम्बर्टो कास्त्रो मुनोज़ को गिरफ्तार किया गया और उसने हत्या की बात कबूली।
मुनोज़ के मुताबिक गलान ने इस मैच पर काफी ज़्यादा सट्टा लगाया था और उसी में मिली हार से वह बौखलाया था।
एस्कोबार के हत्यारे को 43 साल कैद की सजा सुनाई गई, लेकिन अपील के बाद उसकी सजा घटकर 26 साल हो गई।
अच्छे व्यवहार के कारण उसे 11 साल में ही रिहा कर दिया गया।