LOADING...
आंद्रे रसेल ने खेले 500 टी-20 मुकाबले, ऐसे रहे हैं उनके आंकड़े 
आंद्रे रसेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

आंद्रे रसेल ने खेले 500 टी-20 मुकाबले, ऐसे रहे हैं उनके आंकड़े 

Jun 13, 2024
11:43 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। यह मैच स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का 500वां टी-20 मुकाबला था। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 5वें ओर वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बने हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रसेल के बल्ले से 7 गेंद में 14 रन निकले और गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

मैच

500 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर 

सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले खेलने वाले शीर्ष-5 खिलाड़ियों में 4 वेस्टइंडीज के हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (660) ने खेले हैं। दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं। उन्होंने संन्यास लेने से पहले 573 मुकाबले खेले थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शोएब मलिक ने अब तक 542 टी-20 मुकाबले खेले हैं। वह 500 मुकाबले खेलने वाले वेस्टइंडीज से अलग एकमात्र खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के नाम 513 मुकाबले हैं।

टी-20

टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रसेल साल 2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य थे। वह इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पहले स्थान पर ब्रावो (27) और दूसरे स्थान पर सैमुअल बद्री (24) हैं। रसेल ने 25 मैच में 18.08 की औसत से 217 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43* रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 23.13 की औसत से 22 विकेट झटके हैं।

Advertisement

छक्के

टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

रसेल टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 500 मुकाबलों में 686 छक्के लगाए हैं। दूसरे स्थान पर पोलार्ड हैं, जिनके नाम 660 मुकाबलों में 860 छक्के हैं। पहले स्थान पर भी वेस्टइंडीज के ही पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। इस खिलाड़ी ने 463 मुकाबले खेले हैं और 1,056 छक्के लगाए हैं। गेल दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 1,000 से ज्यादा छक्के लगाए हैं।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है रसेल का टी-20 करियर?

रसेल 500 टी-20 मुकाबलों में 27.38 की औसत से 8,490 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 169.86 की रही है। रसेल ने 31 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। गेंदबाजी में रसेल ने 24.75 की औसत से 443 विकेट लिए हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वे विश्व में छठे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/15 का रहा है।

IPL

IPL के दिग्गज खिलाड़ी हैं रसेल 

रसेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 126 मैच में 29.22 की औसत और 174.93 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2,484 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 126 मैच में 115 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 9.36 की रही है।

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के लिए कैसे रहे हैं रसेल के आंकड़े?

वेस्टइंडीज के लिए रसेल ने पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक 78 मुकाबले खेले हैं और इसकी 68 पारियों में 164.34 की स्ट्राइक रेट से 1,014 रन बनाए हैं। उनकी औसत 22.53 की रही है। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी 78 मैच में 32.57 की औसत से 53 विकेट झटके हैं।

Advertisement