
आंद्रे रसेल 550 टी-20 खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम आपसे में भिड़ने के लिए तैयार है।
यह KKR के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का टी-20 क्रिकेट में 550वां मुकाबला है।
रसेल 550 टी-20 खेलने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
वह IPL में अपना 139वां मैच खेल रहे हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऐसा है रसेल का टी-20 करियर
रसेल टी-20 क्रिकेट में 9,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
उन्होंने 473 पारियों के बाद 26.48 की औसत और 168.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 9,137 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 483 पारियों में 25.48 की औसत और 8.74 की इकॉनमी रेट के साथ 474 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए रसेल
रसेल टी-20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। उनसे पहले 550 मैचों का आंकड़ा सिर्फ कीरोन पोलार्ड (695), ड्वेन ब्रावो (582) और शोएब मलिक (557) छू चुके हैं।