Page Loader
जेम्स एंडरसन ने 32वीं बार टेस्ट में लिया फाइव विकेट हॉल, जानें अहम आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में अदभुत रहा है एंडरसन का प्रदर्शन

जेम्स एंडरसन ने 32वीं बार टेस्ट में लिया फाइव विकेट हॉल, जानें अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Jul 03, 2022
11:32 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। यह 32वां मौका है जब एंडरसन ने टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन 39 साल की उम्र में भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आइए जानते हैं उनके अहम आंकड़े।

फाइव विकेट हॉल

टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल

टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन छठे सबसे अधिक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन से अधिक बार यह कारनामा मुथैय्या मुरलीधरन (67), शेन वॉर्न (37), सर रिचर्ड हैडली (36), अनिल कुंबले (35) और रंगना हेराथ (34) ने किया है। गौरतलब है कि एंडरसन 30 से अधिक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले हैडली के बाद केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

करियर

ऐसा रहा है एंडरसन का शानदार करियर

एंडरसन ने 26.33 की औसत के साथ 656 टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने 32 बार पारी में पांच या उससे अधिक और तीन बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड में 23.91 की औसत से 418 विकेट लिए हैं। घरेलू मैचों में उन्होंने 24 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने अवे टेस्ट में 31.62 की औसत से 216 विकेट लिए हैं। उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू पर 22 विकेट लिए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत के खिलाफ एंडरसन 35 टेस्ट में 138 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपने विकेट 24.74 की औसत से लिए हैं। घर में उन्होंने 104 विकेट लिए हैं और इसमें छह बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं।

वर्तमान सीरीज

वर्तमान सीरीज में भारत के खिलाफ कैसा रहा है एंडरसन का प्रदर्शन?

भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में अब तक एंडरसन 21.50 की औसत के साथ 20 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में 54 रन देकर चार विकेट लिए थे। लॉर्ड्स में उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया था। हेडिंग्ले में तीन विकेट लेकर एंडरसन ने भारत को 78 के स्कोर पर समेटा था। ओवल में उनका प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन एजबेस्ट में पहली पारी में वो फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।