LOADING...
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अनावरण किया गया स्थगित
जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@HardCricketpix)

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अनावरण किया गया स्थगित

Jun 14, 2025
05:13 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज के लिए प्रस्तावित एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अनावरण को टाल दिया गया है। यह फैसला अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के बाद देश में व्याप्त शोक की भावना को देखते हुए लिया गया है। ट्रॉफी का अनावरण समारोह 14 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के साथ होना था। कार्यक्रम अगली तारीख तक स्थगित कर दिया गया है।

फैसला

आपसी सहमति से लिया गया फैसला 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आपसी सहमति से ट्रॉफी अनावरण समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया है। ECB के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, "भारत में हुए दुखद हादसे को देखते हुए यह घोषणा कुछ समय के लिए टाली जा सकती है, ताकि दिवंगतों के प्रति सम्मान जताया जा सके।" दोनों बोर्ड इस आयोजन के लिए नई तारीख तय करने में जुटे हैं। 5 टेस्ट की सीरीज 20 जून से शुरू होगी।

हादसा

कैसा हुआ था हादसा?

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया के विमान AI-171 उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही हवाई अड्डे के पास स्थित इमारतों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक यात्री जिंदा बचा। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल हैं। वहीं, विमान जिस इमारत से टकराया, वहां भी 34 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इसमें डॉक्टर्स, छात्र और कर्मचारी थे।

बदला

बदला गया ट्रॉफी का नाम 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज के नाम पर रखा गया है। यह ट्रॉफी अब इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाएगी, जो पहले पाटौदी ट्रॉफी के रूप में जानी जाती थी। शुरुआत में ECB ने पाटौदी ट्रॉफी को हटाने का फैसला किया था, लेकिन BCCI, जय शाह और खुद तेंदुलकर के आग्रह पर इसे बदला गया। विजेता कप्तान को मंसूर अली खान पाटौदी के नाम वाला विशेष पदक देने की योजना है।

खिलाड़ी

खिलाड़ियों ने दी पीड़ितों को श्रद्धांजलि

अभ्यास मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने एक मिनट का मौन रखा और काली पट्टी बांधकर अपनी संवेदना प्रकट की। इस मौके पर कोच गौतम गंभीर, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे। दिग्गज खिलाड़ी तेंदुलकर ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदना जाहिर की थी।