LOADING...
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने बनाए 450+ रन
रूट ने सीरीज में बनाए 500 से अधिक रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने बनाए 450+ रन

Aug 05, 2025
02:19 pm

क्या है खबर?

ओवल के मैदान पर खेला गया आखिरी टेस्ट बेहद रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 रन से हराया। इस करीबी जीत के साथ ही भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक रन बनाए। इस बीच उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस सीरीज में 450 से अधिक रन बनाए।

#1 

जो रूट (537 रन)

रूट ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 67.12 की औसत के साथ 537 रन बनाए। वह शुभमन गिल (754) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रूट ने इस सीरीज में 3 शतक भी अपने नाम किए। रूट ने तीसरी बार भारत के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाए हैं। वह भारतीय टीम के विरुद्ध सर्वाधिक बार ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं।

जानकारी

चौथे सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज हैं रूट 

रूट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक (39) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा (38) को पीछे छोड़ा है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) हैं।

#2 

हैरी ब्रूक (481 रन)

हैरी ब्रूक के लिए यह सीरीज शानदार रही। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 53.44 की औसत के साथ 481 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए। बता दें कि वह एक पारी में 99 रन बनाकर भी आउट हुए। वह इस सीरीज में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनको उम्दा बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

#3 

बेन डकेट (462 रन)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट इंग्लैंड की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 9 पारियों में 51.33 की औसत के साथ 462 रन बनाए। दिलचस्प रूप से उनकी स्ट्राइक रेट 82.94 की रही। डकेट ने इस सीरीज में 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। वह 1 पारी में बिना खाता खोले भी आउट हुए। उन्होंने इस सीरीज में 63 चौके और 3 छक्के भी लगाए।