LOADING...
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख आंकड़े
सिराज ने सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025: सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख आंकड़े

Aug 04, 2025
04:40 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट को 6 रन से करीबी अंतर से जीता और 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। आखिरी टेस्ट में जीत के लिए मिले 374 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड क्रिकेट टीम जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) के शतकों के बावजूद हासिल नहीं कर सकी। इस बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

गिल 

शुभमन गिल ने बनाए सर्वाधिक रन

शुभमन गिल ने सीरीज में 5 मुकाबले खेले और इसकी 10 पारियों में 75.40 की उम्दा औसत के साथ 754 रन बनाने में सफल रहे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। उनके बल्ले से 85 चौके और 12 छक्के निकले। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में 147 और 8, एजबेस्टन में 269 और 161, लॉर्ड्स में 16 और 6, ओल्ड ट्रैफर्ड में 12 और 103, ओवल में 21 और 11 रन के स्कोर किए।

सूची 

गिल के बाद इन अन्य बल्लेबाजों ने बनाए खूब रन 

गिल के बाद इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट रहे, जिन्होंने 9 पारियों में 67.12 की उम्दा औसत के साथ 537 रन बनाए। भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने 10 पारियों में 53.20 की औसत के साथ 532 रन बनाए। दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 10 पारियों में 86.00 की औसत के साथ 516 रन बनाए, जिसमें 1 शतक शामिल रहा। दिलचस्प रूप से पहली बार जडेजा और राहुल ने किसी एक टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाए।

सर्वाधिक शतक 

गिल ने लगाए सीरीज में सर्वाधिक 4 शतक 

गिल ने इस सीरीज में 4 शतक लगाए, जिसमें 1 दोहरा शतक भी शामिल रहा। वह एक सीरीज में 4 शतक लगाने वाले कप्तानों की सूची में शुमार हुए। उनके बाद रूट ने 3 शतक अपने नाम किए। इनके अलावा राहुल, हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने 2-2 शतक अपने नाम किए। जडेजा ने सर्वाधिक 5 अर्धशतक भी लगाए। उनके बाद पंत, बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 3-3 अर्धशतक लगाए।

सर्वाधिक विकेट 

मोहम्मद सिराज ने लिए सर्वाधिक विकेट 

मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 23 विकेट लिए। उनके बाद जोश टंग ने 3 टेस्ट में 29.05 की औसत के साथ 19 सफलताएं हासिल की। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 4 टेस्ट में 25.23 की औसत के साथ 17 सफलताएं हासिल की। वह अनफिट होने के चलते सीरीज के आखिरी ओवल टेस्ट में नहीं खेल सके। जसप्रीत बुमराह ने 3 टेस्ट में 26.00 की औसत के साथ 17 विकेट लिए।

5 विकेट हॉल 

बुमराह और सिराज ने हासिल किए 2 पारियों में 5 विकेट हॉल 

इस सीरीज में बुमराह और सिराज ने सर्वाधिक 2 पारियों में 5 विकेट हॉल हासिल किए। बुमराह ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में और उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 5-5 विकेट चटकाए। सिराज ने एजबेस्टन और ओवल में 5 विकेट हॉल लिए। स्टोक्स, आकाशीप, गस एटकिंसन और टंग ने 1-1 पारी में 5 विकेट हॉल लिए। दिलचस्प रूप से सिराज ने गेंदबाजी करते हुए 1,000 से अधिक गेंदें की।

जानकारी

पंत ने लगाए सर्वाधिक छक्के 

पंत ने इस सीरीज में सर्वाधिक 17 छक्के लगाए। पंत ने इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट की 7 पारियों में 68.42 की उम्दा औसत के साथ 479 रन बनाए। गिल ने सीरीज में सर्वाधिक 79 चौके लगाए।