नेट्स में कम गेंदबाजी करके मैच के लिए बचाता हूं अपना बेस्ट- जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने भारत के खिलाफ लीड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए हैं। एंडरसन 39 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में उम्र का कोई प्रभाव नहीं दिखता है। अब एंडरसन ने लगातार बिना थके अच्छा प्रदर्शन करने के पीछे के अपने राज का खुलासा किया है।
नेट्स में कम गेंदबाजी करता हूं- एंडरसन
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एंडरसन ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वह नेट्स में कम गेंदबाजी करते हैं ताकि मैच के लिए अपना बेस्ट बचाकर रख सकें। उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौती होती है कि आप खुद को बड़े स्पेल फेंकने के लिए तैयार रखें। मैच के दौरान आपको गेंदबाजी के समय खुद को चालू और गेंदबाजी नहीं करते समय बंद करना पड़ता है।"
भारत के खिलाफ सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं एंडरसन
एंडरसन ने भारत के खिलाफ चल रही वर्तमान सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में चार विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में बारिश का खलल पड़ गया था। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। अब लीड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए हैं।
टीम के लिए जोर लगाने से मिलती है खुशी- एंडरसन
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में एंडरसन को 25.3 ओवर्स की गेंदबाजी करनी पड़ी थी, लेकिन वह टीम के लिए जोर लगाकर खुश हैं। उन्होंने कहा, "लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में पिच से आते समय काफी दर्द हो रहा था, लेकिन यह जानकर खुशी होती है कि मैंने अपनी टीम के लिए इतना जोर लगाया है। दायां कंधा अभी भी दर्द होता है, लेकिन अब इसे मैनेज करने की आदत पड़ गई है।"
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने की है मजबूत शुरुआत
तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 120 रन बनाकर पहली पारी में 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स (52*) और हसीब हमीद (58*) ने अर्धशतक लगाए हैं और दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर बने हुए हैं। इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 78 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी।