बॉक्सिंग-डे टेस्ट: रहाणे के शतक से मजबूत स्थिति में भारत, हासिल की 82 रनों की बढ़त
क्या है खबर?
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-़डे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 277/5 का स्कोर बना लिया है और उनके पास 82 रनों की बढ़त हो गई है।
भारतीय कप्तान अजिंक्या रहाणे (104*) ने शानदार पारी खेली और अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं।
आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरा दिन।
शुरुआत
दिन की शुरुआत में भारत को लगे दोहरे झटके
दूसरे दिन भारतीय टीम के स्कोर में 25 रन ही जुड़े थे कि शुभमन गिल (45) पवेलियन लौट गए।
तीन रन बाद ही चेतेश्वर पुजारा (17) भी आउट हो गए और टीम का स्कोर 64/3 हो गया था।
दूसरे दिन की शुरुआत में लगे दोहरे झटके से भारतीय टीम बैकफुट पर जाती दिख रही थी, लेकिन कप्तान अजिंक्या रहाणे ने एक छोर संभाल लिया।
उन्होंने हनुमा विहारी (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की।
रहाणे और जडेजा
रहाणे और जडेजा ने की है 104 रनों की नाबाद साझेदारी
विहारी के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (29) ने भी रहाणे के साथ मिलकर 57 रन जोड़े।
लगातार दो विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी करके भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वापस दबाव में डाल दिया।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (40*) ने अपने कप्तान का भरपूर साथ दिया और 104 गेंदों का सामना करते हुए कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई।
जडेजा और रहाणे के बीच छठे विकेट के लिए 104 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।
रिकॉर्ड्स
शतक लगाकर रहाणे ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
रहाणे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट अर्धशतक और शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक चार टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान हैं।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले रहाणे छठे भारतीय बल्लेबाज हैं।
रहाणे का टेस्ट में यह विदेश में लगाया आठवां शतक है। उन्होंने कुल 11 टेस्ट शतक लगाए हैं।
104 रनो की नाबाद पारी में रहाणे 200 गेंदों का सामना कर चुके हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में अब तक बन चुके हैं ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया की अपनी पहली पारी में सिर्फ 195 रन ही बना सकी। साल 2000 के बाद से यह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में, दूसरा सबसे कम स्कोर है।
इससे पहले 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 98 रन ही बना सकी थी।
पहली पारी में चार विकेट लेने वाले बुमराह मेलबर्न में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। बुमराह ने यहां अब तक तीन पारियों में 13 विकेट लिए हैं।