Page Loader
BWF विश्व चैंपियनशिप: एन सी-यंग ने जीता स्वर्ण पदक, कैरोलिना मारिन को हराया
एन सी-यंग ने जीता पीला तमगा

BWF विश्व चैंपियनशिप: एन सी-यंग ने जीता स्वर्ण पदक, कैरोलिना मारिन को हराया

Aug 27, 2023
08:01 pm

क्या है खबर?

एन सी-यंग ने रविवार को कोपेनहेगन में अपना पहला BWF विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता है। युवा दक्षिण कोरियाई शटलर ने फाइनल में तीन बार की चैंपियन कैरोलिना मारिन को 21-12 से हराया है। दक्षिण कोरिया के लिए इस प्रतियोगिता में यह पहला महिला एकल पदक है। एन सी और मारिन के बीच हमेशा ही एक रोमांचक मुकाबला देखने का मिलता है। इस फाइलन से पहले दोनों ने 9 मुकाबले खेले हैं।

आंकड़े

हेड टू हेड में सी-यंग का पलड़ा भारी

दोनों खिलाड़ियों के बीच 9 मुकाबलों में सी-यंग ने 5 और मारिन ने 4 मैच जीते। दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत इस साल थाईलैंड ओपन के फाइनल में हुई थी, जहां सी-यंग ने (21-16, 21-12) जीत हासिल की थी। सी-यंग 30 वर्षों में BWF विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली दक्षिण कोरियाई महिला एकल शटलर बनीं। बैंग सू-ह्यून 1993 में यह उपलब्धि हासिल करने वाली आखिरी दक्षिण कोरियाई शटर थीं, लेकिन वह सु सासंती से हारी थीं।

ट्विटर पोस्ट

एन सी-यंग ने जीता सोना