क्रिकेट जगत में अमेजन प्राइम ने रखा पहला कदम, न्यूजीलैंड के मैचों का करेगी प्रसारण
ओवर द टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग सर्विस वाली अमेजन प्राइम ने क्रिकेट जगत में अपना पहला कदम रख दिया है। अब तक फिल्मों और वेब सीरीज का ही स्ट्रीमिंग करने वाले इस प्लेटफॉर्म पर अब क्रिकेट फैंस लाइव मैच भी देख सकेंगे। दरअसल, अमेजन ने भारत में दिखाए जाने वाले न्यूजीलैंड के होम क्रिकेट मैचों के प्रसारण के अधिकार खरीद लिए हैं। अब न्यूजीलैंड में होने वाले इंटरनेशनल मैचों को भारत के दर्शक इस प्लेटफॉर्म पर ही देख सकेंगे।
न्यूजीलैंड की सभी इंटरनेशनल क्रिकेट के भारत में प्रसारण का एकमात्र जरिया होगा प्राइम
प्राइम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "इस लंबी डील में प्राइम वीडियो न्यूजीलैंड में होने वाले सभी इंटरनेशनल मैचों का प्रसारण करने का एकमात्र स्थान होगा। इन मैचों में पुरुष और महिला टीमों के वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच शामिल होंगे। 2020-21 सीजन का अधिकार इस महीने के अंत से शुरु होगा और प्राइम इसे सिंडिकेट कर सकती है।" न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) और प्राइम के बीच 2025-26 सीजन तक का करार हुआ है।
बड़े क्रिकेट बोर्ड का प्रसारण अधिकार खरीदने वाला पहला OTT प्लेटफॉर्म बना प्राइम
अमेजन ने दुनिया में पहली बार किसी तरह की क्रिकेट का प्रसारण अधिकार खरीदा है और उनके आने से बड़े ब्रॉडकास्टर्स के बीच खलबली मच गई है। प्राइम की इस डील के बीच 2022 में होने वाला भारत का न्यूजीलैंड दौरा भी शामिल है। इसके अलावा भारत एक और बार न्यूजीलैंड दौरा करेगी जिसका समय अभी घोषित नहीं किया गया है। बड़े क्रिकेट बोर्ड के प्रसारण अधिकार खरीदने वाले प्राइम पहला OTT प्लेटफॉर्म बन गया है।
जुलाई में स्टार इंडिया ने खत्म कर लिया था अपना करार
कोरोना वायरस के कारण आए वित्तीय संकट के बीच स्टार इंडिया और NZC ने इस साल जुलाई में अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया था। न्यूजीलैंड के होम मैचों का प्रसारण भारत में करने के लिए स्टार इंडिया ने 2017 में बोर्ड के साथ 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 266 करोड़ रूपये ) में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस डील के समाप्त होने के बाद से ही प्रसारण अधिकार बिकने के लिए उपलब्ध थे।
लंबे समय से इस फील्ड में आना चाहती थी अमेजन
जानकारों की मानें तो क्रिकेट के प्रसारण अधिकार प्राइम ने अचानक नहीं लिए हैं और वे लंबे समय से इस फील्ड में आने की कोशिश कर रहे थे। 2016 में अमेजन ने IPL के बिड के कागजात लिए थे, लेकिन उस साल बोली को रद्द करना पड़ा था। 2017 में उन्होंने बोली नहीं लगाई थी, लेकिन वे उस रूम में मौजूद रहकर चीजों को करीब से देख रहे थे।
काफी बड़ा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है प्राइम वीडियो
कोरोना वायरस के पहले से ही प्राइम वीडियो फिल्मों और खास तौर से वेब सीरीज के प्रसारण का बड़ा प्लेटफॉर्म रहा है। हालांकि, कोरोना के समय में इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। हॉटस्टार पर लाइव स्पोर्ट्स की स्ट्रीमिंग लंबे समय से चल रही है और अब उन्हें प्राइम से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। प्रीमियर लीग फुटबॉल का भारत में प्रसारण करने वाले हॉटस्टार इकलौता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है।